
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
झंडा लगाने के विरोध में दलितों पर जानलेवा हमला, छत से पथराव
दर्जनों घायल, चार की हालत गंभीर,
जौनपुर।
जिले के नगर पंचायत खेतासराय के डोभी मोहल्ले में अंबेडकर जयंती के मौके पर सुबह साढ़े 9 बजे दलित बस्ती के कुछ लड़के
सड़क किनारे डॉ अंबेडकर की जयंती का झंडा लगा रहे थे।इस दौरान वहां खड़े बाराकला निवासी मकान मालिक सेराज अहमद के लड़के सैफू, सालिम और सिज्जु ने झंडा लगाने से मना किया।
दलित पवन कुमार, मनीष, प्रियांशु उर्फ प्रिंस और सुभाष गौतम ने कहा हम तो रास्ते के खंभे पर झंडा लगा रहे हैं आप क्यों विरोध कर रहे हैं। बस इतना सुनते ही मनबढ़ किस्म के
सिराज अहमद व उसके लड़कों ने घर में से लाठी, हाकी, डंडा, सरिया निकाल कर दलित लड़कों पर हमला बोलते हुए जोरदार पिटाई शुरू कर दी। इससे कई लोगों के सिर में जोरदार चोट लग गया।
अचानक हुए इस बवाल से पूरे दलित बस्ती में हड़कम्प मच गया । भारी संख्या में दलित बस्ती के लोग मौके पर पहुंचे और खून से लथपथ चोटिल बच्चों को बचाने लगे। कुछ लोग
सिराज अहमद अंसारी के घर के पास पहुंच कर मारने पीटने का कारण पूछने लगे । इतने में सिराज के घर की महिलाएं और लड़कों ने दो मंजिला छत पर चढ़ कर फिर ऊपरी हिस्से से नीचे खड़े लोगों के ऊपर पथराव शुरू कर दिया।
करीब आधे घंटे तक चले इस पथराव में सिराज की खुद की गाड़ियां भी टूट गई। उधर से गुजर रहे कई राहगीर भी चोटिल हो गए। आरोप है कि सिराज अंसारी के घर की छत पर काफी संख्या में ईंट और पत्थर के टुकड़े पहले से रखे गए थे।
इस हमले में चोटिल दलित 18 वर्षीय पवन पुत्र प्रदीप गौतम
, 22 वर्षीय मनीष पुत्र भगवान दास गौतम, 20 वर्षीय प्रियांशु पुत्र कामता प्रसाद गौतम और 38 वर्षीय सुभाष उर्फ गुड्डू पुत्र रामस्वरात गौतम को गंभीर चोटें आई हैं।
खबर लगते खेतासराय थानाध्यक्ष रामाश्रय राय, उप निरीक्षक अनिल कुमार पाठक, हेड कांस्टेबल संजय पांडेय, अंबिका यादव भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर बवाल को शांत कराया।
उन्होंने घायल सभी चारों लड़कों को प्राथमिक उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी भेजा।
यहां डॉक्टरों ने इलाज किया उसके बाद पुलिस की मौजूदगी में एंबुलेंस से पुनः जिला अस्पताल भेजा गया ।
इस संबंध में डिप्टी एसपी शाहगंज अजीत सिंह चौहान ने बताया कि मोहम्मद सिराज अहमद पुत्र अब्बास व उसके तीन पुत्र मोहम्मद सालिम, मोहम्मद सैफ, मोहम्मद साजिद
निवासी मोहल्ला भारतीय विद्यापीठ वार्ड नम्बर पांच के खिलाफ आईपीसी की धारा 352, 351, एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत करने के बाद तत्काल गिरफ्तारी कर चालान न्यायालय भेज दिया गया है।