
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
वाराणसी जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार शनिवार को संत गुरु रविदास पार्क में चल रहे निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण किया।उन्होंने वहाँ कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल द्वारा कराए पार्क सुंदरीकरण के कार्यों का जायज़ा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।उन्होंने पार्क के सुंदरीकरण के लिए बिछाए जा रहे सिंथेटिक पाथ वे,रेन वॉटर हार्वेस्टिंग,बच्चों के लिए झूले,प्ले ग्रुप की सामग्री,डिज़ाइनर लाइट और मूर्ति की वाइडनिंग आदि निर्माण कार्यों को मानक और गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने का निर्देश दिया।कार्यदाई संस्था के एपीएम ने पार्क के सुंदरीकरण के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।जिलाधिकारी ने कहा कि जो निर्माण कार्य अवशेष है उसे शीघ्र पूरा करा लिया जाए।इस दौरान यूपीपीसीएल के सहायक प्रोजेक्ट मैनेजर जे पी सिंह और अन्य लोग उपस्थित रहे।