
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
जौनपुर /केराकत। तहसील मुख्यालय पर मंगलवार क़ो दोपहर दो बजे तहसीलदार आवास के ठीक सामने लेखपाल संघ के भवन के निर्माण के लिये उपजिलाधिकारी सुनील कुमार भारती ने भूमि पूजन किया। गौरतलब है कि उक्त जमीन पर दशकों पहले गार्ड रुम बना हुआ था। जिसकी जर्जर अवस्था कों देखते हुये विभाग ने खाली कर दिया था। वही भवन भी जर्जर होकर पूरी तरह जमीदोंज हो गया था। जिसे लेखपाल संघ ने दो वर्षो से लगातार जिले के आला अधिकारियों से संघ के भवन बनाने के लिये गुहार लगाते रहे। जिसे शासन ने मंजूर कर लिया और लेखपाल संघ का भवन निर्माण हेतु उपजिलाधिकारी ने भूमि पूजन किया। कार्यक्रम के समाप्ति के बाद समस्त बार संघ और मौके पर उपस्थित आम जन में मिठाई बाँटकर एक दूसरे कों बधाई दिया । इस अवसर पर बोलते हुये लेखपाल संघ के जिला उप महामंत्री सतीश कुमार ने कहा कि लेखपालों के बैठने के लिये कोई स्थायी जगह नहीं थी। भवन के बन जाने से लेखपालों कों बहुत शहूलियत मिलेगी।
इस अवसर पर नायब तहसीलदार अमित सरोज, कानूनगो नगीना सिंह, तिलकधारी सिंह, दर्शन सिंह, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, नायब नाजिर फतेहबहादुर यादव, लेखपाल संघ अध्यक्ष चन्द्रमोहन यादव,मन्त्री रामेश्वर यादव, जिला कनिष्क उपाध्यक्ष त्रिभुवन यादव, राजेश बाबू, राजेश श्रीवास्तव, आदित्य, नरेन्द्र यादव, श्रीराम यादव अधिवक्ता अवधेश सिंह समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।