प्रयागराजयूपी

लूटपाट को आया था, पहचाने जाने के डर से मार दी सैन्य अधिकारी को गोली

लूटपाट को आया था, पहचाने जाने के डर से मार दी सैन्य अधिकारी को गोली

यूपी के प्रयागराज जिले में एयरफोर्स बेस स्टेशन में सैन्य अधिकारी सत्येंद्र नाथ मिश्र की हत्या का खुलासा कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी युवक व उसके माता पिता को भी गिरफ्तार किया है। आरोपी के माता पिता बेस में बने आवासों में निजी सेवाएं देते थे। आरोपी युवक ने लूटपाट का प्लान जेल में पहले से बंद अपने भाई की कोर्ट में पैरवी के लिए बनाया था लेकिन सैन्य अधिकारी के जागने और पहचाने जाने के डर से उसने गोली मारकर हत्या कर दी।

29 मार्च को एयरफोर्स बेस स्टेशन के भीतर हुई थी हत्या की वारदात

जिले के पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के बम्हरौली इलाके में एयरफोर्स का बेस स्टेशन है। यहां सेना के अफसरों के आवास भी बने हैं। गत 29 मार्च शनिवार को तड़के इस सुरक्षित इलाके में फायरिंग हुई तो सनसनी फैल गई। पता चला कि यहां एक आवास में रहने वाले कमांडर वर्क्स इंजीनियर सत्येंद्र नाथ मिश्र को गोली लगी है। फिलहाल खून से लथपथ सत्येंद्र को सेना के अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। इस हत्या की घटना से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे। पुलिस को फुटेज में एक संदिग्ध नजर आया था। इसी आधार पर जांच आगे बढ़ी तो कड़ियां जुड़तीं गईं और पुलिस को सफलता मिल गई

आवास परिसर में काम करने वाले दम्पति का बेटा निकला आरोपी, तीनों गिरफ्तार 

पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वाले सौरभ और उसके पिता शिवकुमार और मां सुनीता को गिरफ्तार किया है। असलहा बरामद किया गया है। शिवकुमार आवासीय परिसर में ही संविदा पर सफाईकर्मी है जबकि मां सुनीता आवासों में घरेलू काम निपटाती थी। सौरभ भी इससे पहले आवास पर फर्नीचर की डिलीवरी देने गया था इसलिए उसे इलाके की पूरी जानकारी थी।

 

जेल में बंद भाई की पैरवी के लिए बनाया था लूट का प्लान

सौरभ का एक भाई हनी उर्फ गौतम कौशांबी जेल में बंद है। उस पर एक हत्या का मुकदमा दर्ज है। सौरभ ने पुलिस को बताया कि वो अपने भाई से इधर कई बार मिला। कोर्ट में पैरवी के लिए काफी रकम की जरूरत थी। इसी रकम का जुगाड़ करने के लिए सत्येंद्र नाथ मिश्र के घर में लूटपाट का प्लान बनाया था

आहट पाकर जाग गए थे सैन्य अधिकारी, नजर मिली तो आरोपी ने किया फायर

घटना की रात वह चारदीवारी फांद कर कर पहले गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे के तार को काटा फिर मुख्य दरवाजे का लॉक तोड़ने का प्रयास किया लेकिन सफल न होने पर पिछले हिस्से से खिड़की के पास पहुंच गया। यहां स्लाइडर वाली खिड़की जब खिसकाई तो तब तक जाग चुके एसएन मिश्रा की नजर उस पर पड़ गई। पहचाने जाने के डर से उसने फायर कर दिया और भाग निकला।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!