
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
अवैध तमंचा, कारतूस, मोटरसाइकिल व नकद बरामद, दो फरार
आजमगढ़। जनपद पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना अतरौलिया क्षेत्र में एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया, जो 20 अप्रैल को उमंग मैरिज हॉल में दूल्हे के पिता से 62,000 रुपये की छिनैती के मामले में शामिल था। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस, मोटरसाइकिल और 15,200 रुपये नकद बरामद किए गए। हालांकि, उसके दो साथी मौके से फरार हो गए। 20 अप्रैल 2025 को राजेंद्र प्रसाद, निवासी भगवानपुर मंझारिया, अम्बेडकरनगर, अपने बेटे की शादी के लिए बारात लेकर अतरौलिया के उमंग मैरिज हॉल आए थे। मैरिज हॉल के गेट पर दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों ने उनके रुपये से भरे बैग को छीन लिया। इस घटना के आधार पर थाना अतरौलिया में मुकदमा संख्या 128/25, धारा 304 बीएनएस दर्ज किया गया। जांच के दौरान तीन अभियुक्तों- कुलदीप उर्फ डूबकी लोना, गोलू नोना और टाइगर उर्फ जुगनू नोना का नाम सामने आया।
शामिल थे, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के पास चेकिंग कर रही थी। मुखबिर की सूचना पर तीन मोटरसाइकिल सवार संदिग्धों को रुकने का इशारा किया गया। संदिग्धों ने भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने एक अभियुक्त, कुलदीप उर्फ डूबकी लोना (19 वर्ष), निवासी शाहपुर फिरोजपुर, अम्बेडकरनगर, को गिरफ्तार कर लिया। उसके दो साथी गोलू नोना और टाइगर उर्फ जुगनू नोना फरार हो गए। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक अवैध तमंचा (.315 बोर), एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, छिनैती में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और 15,200 रुपये नकद बरामद किए गए। पूछताछ में कुलदीप ने बताया कि छीने गए 62,000 रुपये को तीनों ने आपस में बांट लिया था, जिसमें से उसके हिस्से में 20,000 रुपये आए थे। बरामद 15,200 रुपये उसी छिनैती का हिस्सा हैं। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ थाना अतरौलिया में मुकदमा संख्या 138/25, धारा 109 बीएनएस और 9/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। इसके अलावा, वह पहले से दर्ज मुकदमा संख्या 128/25 (धारा 304/317(2) बीएनएस) और अयोध्या के थाना रामजन्म भूमि में मुकदमा संख्या 153/24 में भी वांछित था। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक संतोष कुमार, उमेश चंद, कांस्टेबल बब्लू अली, रामसावर और शिवानंद चौधरी शामिल थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने बताया कि फरार अभियुक्तों की तलाश के लिए पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं