
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
अमरोहा उत्तरप्रदेश के अमरोहा मे सामाजिक रिश्तो को तार तार करते हुए मामा अपनी शादीशुदा भांजी को लेकर फरार हो गया। युवती के पति ने पुलिस से शिकायत की है। गजरौला के योगेश ने पुलिस से बताया की उसकी शादी हाल ही मे कंचन नाम की लड़की से हुई थी। कंचन के घर पर उसका मौसेरा मामा अजय भारद्वाज़ रहता था। कंचन व अजय की फोन पर बात चलती थी। कुछ दिन पहले अजय घर आया और भांजी को मेला दिखाने के नाम पर ले गया। वापस नहीं लौटा।