
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
जौनपुर पहलगाम में मारे गए शहीदों को आज जुमे की नमाज के बाद शाही अटाला मस्जिद के बाहर ताजीयती जलसे में श्रद्धांजलि दी गयी और भारत सरकार से मांग की गई की दहशतगर्दो दो के साथ कोई भी रियायत ना की जाए कार्यक्रम संयोजक मरकजी सीरत कमेटी के पूर्व अध्यक्ष हफीज शाह ने कहा कि पहलगाम की घटना से पूरी दुनिया के मन पसंद लोग मर्माहत है इसलिए भारत सरकार को पहल करते हुए पूरी दुनिया से दहशतगर्दी खत्म करने के लिए पहल करनी चाहिए वरिष्ठ नेता रुखसार अहमद ने इसे कार्यरत पूर्ण घटना करार देते हुए कहा कि इस कृति की जितनी निंदा की जाए वह काम है सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद आसिम ने कहा कि यह कृत्य माफी के काबिल नहीं है इसकी हम सब मुखालफत करते है आखिर में मौलाना अफाक ने दुआ के जरिए प्रोग्राम को खत्म कराते हुए मुल्क में भाई चार्जी मोहब्बत बनी रहे और दहशतगर्द का खात्मा मुल्क से हो इसके लिए खास तौर से दुआ कराई गई इस मौके पर शाही अटाला मस्जिद के अध्यक्ष जावेद महमूद, सपा महासचिव आरिफ हबीब, अब्दुल्लाह सिद्दीकी आदि रहे