
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
जौनपुर जिले की नगर कोतवाली पुलिस टीम ने सोमवार को अवैध नशीले पदार्थ के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तारकर चालान न्यायालय भेज दिया है।पुलिस ने यह कार्रवाई अपराधियों के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के तहत किया है।नगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश मिश्रने बताया कि क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षेण में थाना कोतवाली पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान नूर खां कुआ मोहल्ला से मोहम्मद अरमान पुत्र मोहम्मद सगीर निवासी नुरखां कुआ थाना कोतवाली को 60 ग्राम नशीला पाउडर डाइजापाम के साथ गिरफ्तार किया है।
बरामद अवैध नशीला पाउडर के आधार पर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपित मोहम्मद अरमान का चालान न्यायालय भेज दिया है।
इस अभियान में उप निरीक्षक गोपाल जी तिवारी चौकी प्रभारी भण्डारी, हेड कांस्टेबल सरोज व योगेश कुमार शामिल रहे।