
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
वाराणसी 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कमांडेंट के अगुवाई में पर्यावरण विद, गंगा हरितिमा अभियान के ब्रांड अंबेसेडर अनिल कुमार सिंह के मिशन एक करोड़ पौधारोपण के तहत् आज आदित्य नगर करौदी में स्थित महामना मालवीय पार्क में बाल संरक्षण आयोग की सदस्य निर्मला सिंह पटेल की अध्यक्षता में व 95 बटालियन के कमांडेंट राजेश्वर बालापुरकर जी मुख्य अतिथि व गंगा समग्र के प्रांतीय अध्यक्ष सौरभ सिंह पटेल व 95 CRPF बटालियन की पूरी टीम और गंगा समग्र के सदस्यों के साथ मिलकर पौध रोपण एवं स्वच्छता किया गया ,साथ में बीजेपी रविदास मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र पटेल जी, नेवादा वार्ड के पार्षद विनीत सिंह जी, करौदी वार्ड के पार्षद श्याम भूषण जी, सृजन संस्था के सम्मानित सदस्य,नगर निगम के सफाई इंस्पेक्टर व सफाई कर्मचारियों और सदस्यों ने पौध रोपण किया , सृजन संस्था के अध्यक्ष श्री अनिल सिंह जी ने सभी लोगों को पहलगांव में हुए आतंकी हमले मृतकों की आत्मा की शांति हेतु 2 मिनटों का मौन रखा एवं शपथ दिलवा कर लोगों को स्वच्छता, एवं पौध रोपण के लिए जागृत किया l मनीष कार्यक्रम में निरीक्षक विकास तिवारी प्रवीण सिंह व 95 बटालियन की टीम,SFI नगर निगम प्रदीप वर्मा की पूरी टीम
प्रदीप कुमार सफाई एवं खाद्य निरीक्षक
राजनाथ यादव सफाई एवं खाद्य निरीक्षक
अनिल एवं मनोज सुपरवाइजर आदि लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया