
न्यूज़ खबर इंडियासंवाददाता
जौनपुर चन्दवक
पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी केराकत के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्र0नि0 तेजबहादुर सिंह के निर्देश के क्रम में उ0नि0 मंजय यादव मय हमराह के मु0नं0/एसटी नं 345/09 धारा 34 उ0प्र0 गै0एक्ट थाना- चन्दवक जनपद- जौनपुर मा0 न्यायालय विशेष न्यायाधीश गै0 एक्ट जौनपुर से सम्बन्धित वारण्टी रामदेव राजभर पुत्र बसन्त राजभर नि0 अमरौना थाना चन्दवक जनपद-जौनपुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।