
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
जौनपुर। मडियाहू में रेलवे लाइन के किनारे अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनीजिले के मड़ियाहू कोतवाली क्षेत्र के महमदपुर शिवाला के पास रेलवे लाइन से हटकर एक अज्ञात व्यक्ति की गहरी चोट लगा शव रविवार को मिलने से हड़कंम्प मचा हुआ है। स्टेशन मास्टर एवं आरपीएफ की सूचना पर पहुंची मडियाहू पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मड़ियाहू स्टेशन पर तैनात प्वाइंट मैन आलोक कुमार पांडेय की माना जाए तो 27/14 किलोमीटर के पास एक 50 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव शरीर के विभिन्न हिस्सों पर गहरी चोटों की निशान के साथ महमदपुर गांव स्थित शिवाला के सामने रेलवे पटरी से थोड़ी दूर खेत में पड़ा हुआ देखा गया। जिसकी सूचना प्वाइंट मैंन ने आरपीएफ पुलिस के जरिए सुबह करीब 5:00 बजे पुलिस को दिया गया। आशंका व्यक्त किया गया कि बांद्रा एक्सप्रेस से व्यक्ति की टक्कर लगने से मौत हो गई और वह दूर जा गिरा है। सूचना के बाद मड़ियाहू कोतवाली के सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह ने अपने फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर 50 वर्षीय व्यक्ति की काफी पहचान कराने का प्रयास किया लेकिन पहचान नहीं हो सकी। शव के फोटो की बात करें तो व्यक्ति काले रंग की अंडरवियर जो नीचे खिसका हुआ है इसके साथ ही नीले रंग की जींस पैंट जो पूरी तरह नीचे खिसका हुआ पैर में फंसा है और नीले रंग का टी शर्ट पहना हुआ है। हाथ एवं सिर मुंह पर गहरा चोट का निशान है। उसका रेलवे लाइन से हटकर खेत में घास के बीच में शव पड़ा हुआ है। फिलहाल रेलवे प्रशासन उसको व्यक्ति की शव को बांद्रा एक्सप्रेस से दुर्घटना होना प्रथम दृष्यता मान रही है लेकिन शव की स्थिति को देखने के बाद ऐसा प्रतीत होता है कि किसी ने व्यक्ति को दुर्घटना का रूप देने के लिए रेलवे लाइन के पास फेंक दिया है फिलहाल यह पुलिस की जांच की दायरे में आ चुकी है दुर्घटना है अथवा अन्य कोई घटना है। अज्ञात व्यक्ति के शव मिलने से क्षेत्र में तरह तरह की चर्चा शुरू है।