
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
जौनपुर गौराबादशाहपुर
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक जौनपुर के द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी व शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के दिशा निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी केराकत के निकट पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर के नेतृत्व में उ0नि0 श्री प्रदीप कुमार सिंह थाना परिसर पर कार्य सरकार मे मामुर थे कि ग्राम मनिहा गोविन्दपुर के रामजीत राजभर पुत्र उपरोक्त आए जिनसे मु0अ0सं0 85/25 धारा 115(2)/352/351(2) बीएनएस से सम्बन्धित पुछताछ किया जा रहा था कि रामजीत उपरोक्त अचानक आक्रोशित होकर आमदा फौजदारी हो जा रहा था बार बार समझाने पर भी समझने को तैयार नही था । शांति व्यवस्था के दृष्टिगत एकपक्षीय 1.रामजीत राजभर पुत्र रामराज ग्राम मनिहा गोविन्दपुर थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर को कारण बताकर बाजाप्ता समय करीब 13.00 बजे हिरासत पुलिस में अन्तर्गत धारा 170/126/135 BNSS लिया गया । तथा उ0नि0 रवि प्रकाश चौकी प्रभारी कस्बा गौरा थाना हाजा पर जनसुनवाई कर रहे थे तो ज्ञात हुआ कि प्रथम पक्ष के जितेन्द्र मौर्या पुत्र मोती मौर्या व द्वितीय पक्ष के 1. विरू मौर्या पुत्र मिठाई लाल मौर्या निवासी गण बन्जारेपुर थाना गौराबादशाहपुर जौनपुर के मध्य जमीन सम्बन्धी विवाद है । दोनो पक्षो को थाना स्थानीय पर पूछताछ कर रहा था कि दोनो पक्ष एका एक उग्र होकर आमदा फौजदारी होने लगे लग रहा था की लड झगड कर शान्ति व्यवस्था भंग कर सकता है जिससे कोई उपाय न देखकर दोनो पक्षो उपरोक्त को कारण गिरफ्तारी बताते हुये समय करीब 13.30 बजे पुलिस हिरासत मे लिया गया । आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियुक्तगण का चालान अन्तर्गत धारा-170/126/135 बीएनएसएस में सम्बन्धित मा0 न्यायालय किया गया