
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
वाराणसी शिवपुर थाना क्षेत्र के एक स्कूल परिसर में अधिवक्ता पुत्र और इंटर के छात्र हेमंत पटेल की हत्या के विरोध में धरना-प्रदर्शन के मामले में सिराथू विधायक पल्लवी पटेल और उनके समर्थकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। भेलूपुर पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा डालने और सड़क बाधित करने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने बताया कि सिराथू विधायक के मामले में मुकदमा पंजीकृत हुआ है