
न्यूज़ खबर इंडिया
जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के कबूलपुर बाजार में सोमवार को एक दुकान से गर्म ठंडा समोसा के विवाद में मारपीट हो गयी जिसमें चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के बीबीपुर गांव निवासी कन्हैया यादव की कबूलपुर बाजार में नाश्ते की दुकान है। सोमवार की दोपहर नीलकंठपुर गांव निवासी दो युवक उनकी दुकान पर पहुंचे जहां समोसा खरीदा। विनोद चौहान द्वारा समोसा ठंडा होने की बात कही गई। बस इसी ठंडा-गरम समोसे को लेकर बात इतनी आगे बढ़ गई कि दुकानदार और ग्राहक दोनों मारपीट पर उतारू हो गये। इसी बीच किसी ने जफराबाद थाने पर सूचना दे दी। उधर रास्ते से ही गुजर रहे उपनिरीक्षक जयराम यादव तत्काल मौके पर पहुंच गये जिन्होंने मौके से कन्हैया लाल यादव, आजाद यादव निवासी बीबीपुर तथा दूसरे पक्ष से विनोद चौहान, दीपक चौहान निवासी नीलकंठपुर जलालपुर को गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश यादव का कहना है कि चारों आरोपियों का शांति भंग में चालान कर दिया।