
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
जौनपुर चंदवक थाना क्षेत्र के जमुआ गांव में एक युवक को ससुराल में मौत का मामला सामने आया है
घटनाओं वाली रात को युवक के भाई को ऑडियो मैसेज देकर अपनी हत्या की आशंका जताई थी
मृतक के भाई ने ससुराल पक्ष पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी थी पुलिस हत्या को और साक्ष मिटाने के आरोप में पत्नी ससुर साली के खिलाफ नाम जद व अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी हुई है
पूरा घटना मृतक के भाई पिंटू ने बताया कि बुलंदशहर जिले के एनोना गांव निवासी बंटी सिंह की शादी 15 वर्ष पूर्व चन्दवक थाना क्षेत्र के जमुआ गांव में हुई थी बंटी पिछले कई वर्षों से अपने ससुराल जमुआ में ही रहता था जिसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई उसके बाद ससुराल पक्ष ने सूचना पुलिस को दिए बिना शव को अंतिम संस्कार कर दिए
इसकी जानकारी मृतक के घर वालों को नहीं दी गई पिंटू ने बताया कि उसके भाई की मौत बुधवार की रात हुई है जानकारी किसी गांव वाले ने शुक्रवार को फोन से दी थी इस पर शनिवार को पिंटू सिंह बुलंदशहर से चंदवक थाने पहुंचा जिसने आरोप लगाया भाई की हत्या की गई है इसके पीछे मृतक के ससुर साली पत्नी समेत गांव के कुछ अन्य लोग भी शामिल है पिंटू ने बताया कि घटना की रात उसके भाई बंटी ने एक ऑडियो मैसेज भी भेजा था जिस उसने स्पष्ट रूप से कहा था कि किन-किन लोगों से उसे जान का खतरा है पुलिस ने ससुर को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है बाकी आरोपी घर से फरार है