
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के फैजुल्ला-जहरुल्ला गांव में एक सनसनीखेज हत्याकांड ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है। यहां एक युवक को टाइल्स लगवाने के बहाने घर बुलाकर उसकी सर कुचलकर नृशंस हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान मऊ जनपद के मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के खालिसापुर गांव निवासी राकेश कुमार (26) पुत्र रामदुलारे के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हेमराज मीना, एसपी ग्रामीण और क्षेत्राधिकारी (सीओ) मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ जारी है। हालांकि, हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है
राकेश कुमार पेशे से टाइल्स मिस्त्री थे। उनकी पत्नी हीना ने बताया कि सोमवार शाम करीब 5 बजे जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के फैजुल्ला-जहरुल्ला गांव निवासी शैलेश पुत्र अंबिका ने राकेश को अपने घर पर टाइल्स लगाने के काम के लिए बुलाया था। राकेश काम के लिए घर से निकले थे। मंगलवार दोपहर को शैलेश के घर के आसपास के लोगों ने संदिग्ध परिस्थितियों में घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घर की तलाशी ली तो एक कमरे में गाड़ी के पास राकेश का क्षत-विक्षत शव पड़ा मिला।