जौनपुरयूपी

ट्रैक्टर की चपेट में आने से, मां-बच्चे की गई जान

ट्रैक्टर की चपेट में आने से, मां-बच्चे की गई जान

 

न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता

जौनपुर।खुटहन थाना क्षेत्र के संजरपुर गांव निवासी विवाहिता को काश पता होता कि घर से मायका जाकर दूसरे दिन वापस लौटना उसका और उसके दुधमुंहे पुत्र की अंतिम यात्रा होगी तो वह कदापि बहन की गोदभराई में शामिल होने न जाती। हादसे में मां-बेटे की एक साथ मौत की खबर घर पहुंचते ही स्वजन उक्त बातों की दुहाई देते हुए दहाड़े मारकर रोने बिलखने लगे जिससे पूरे गांव में मातम पसर गया।

बताते हैं कि गांव निवासी नजमा पत्नी सज्जाद रविवार को अपने डेढ़ वर्षीय पुत्र उबैद को गोद में लेकर देवर मोहम्मद कैफ के साथ बाइक से अपने मायके सुल्तानपुर जिले के करौंदी थाना क्षेत्र के पहाड़पुर कला गांव में छोटी बहन की गोदभराई में शामिल होने गई थी जहां से दूसरे दिन सोमवार को उसी बाइक से वापस घर लौट रही थी। रास्ते में गौरा गांव स्थित एक ईंट-भट्टा के पास गोद में लिया बच्चा रोने लगा। नजमा ने देवर से बाइक रोकने को कहा। वह पटरी के बगल बैठकर बच्चे को स्तनपान कराने लगी। मोहम्मद कैफ दूर जाकर खड़ा हो गया। तभी ईंट लादकर आ रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर मां-बेटे को रौंदते हुए पेड़ से जा टकराया। जिसके कारण घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई। देवर दूर खड़ा था, वह बच गया। घटना की खबर घर पहुंचते ही स्वजन रोने बिलखने लगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!