
न्यूज़ खबर इंडिया
वाराणसी। कैंट थाना क्षेत्र के पांडेपुर राजा साहब के बगीचा के पास एक मकान में विवाहिता का फांसी के फंदे से लटकता मिला शव, घटना के बाद से पति है फरार ,सूचना पर पुलिस पहुंची शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और छानबीन में जुट गई। चंदौली के सिंधी ताली निवासी सोनी वर्मा उम्र 25 वर्ष की शादी 2020 में वाराणसी निवासी चंदन सेठ के साथ हुई थी। रविवार देर रात विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या ,सोमवार सुबह ससुराल वालों ने मृतका के पिता को घटना के बारे में बताया सूचना पर पहुंचे पिता ने ससुराल वालों पर आरोप लगाया शादी के बाद से ही मेरी बेटी को परेशान किया जाता था। मृतिका के पिता ने ससुराल वालों पर कार्रवाई की मांग की है वहीं पुलिस जांच में जुट गई है*।