
न्यूज़ खबर इंडिया
जौनपुर जिले के बक्सा थाना क्षेत्र के धनियामऊ चौकी अंतर्गत बदलापुर एंव धनियामऊ बार्डर ( वाराणसी वाया लखनऊ नेशनल हाईवे) पर आज दिनांक 14 मई दिन मंगलवार को सीओ सदर परमानंद कुशवाहा के हाथो, बैदिक मन्त्रोच्चारण एंव पूजन करने के उपरांत फीता काटकर नव निर्मित पुलिस सहायता केंद्र (पुलिस बूथ) काऊ उद्घाटन किया गया।
इस दौरान लोगों के संबोधन में सीओ सदर ने कहा कि इस पुलिस चौकी / बूथ के बनने से जहां जनता की पहुंच पुलिस के पास आसान होगी तो साथ ही साथ पुलिस को जनता को सुरक्षा प्रदान करने में काफी सहूलियत भी होगी। नेशनल हाईवे पर होने के चलते इधर से जानेवाले अपराधियों और अराजक तत्वों पर अंकुश लगेगा। अन्त में उन्होंने कहा पुलिस हमेशा आप सबकी सेवा में समर्पित है। इस बूथ के बनने का उद्देश्य पुलिस आप तक पहुंच कर आपकी समस्या का त्वरित निस्तारण कर सके।
इस मौके पर थानाध्यक्ष लक्षण विक्रम सिंह, ग्राम प्रधान, क्षेत्रीय सभ्रांत जन सहित चौकी प्रभारी राकेश राय, हे.का. आदर्श सिंह, का. अमरजीत कनौजिया, का. सतेंद्र चौहान, हे.का. देवेंद्र यादव, का. अमरजीत यादव, का. कृष्ण मुरारी यादव, आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।