
न्यूज़ खबर इंडिया
लखनऊ उत्तर प्रदेश
खाद्य पदार्थों में मिलावट और नकली दवाओं के धंधे में लिप्त लोगों की अब खैर नहीं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को इस विषय पर सख्त रुख अपनाते हुए इसे सामाजिक अपराध करार दिया और अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।
लखनऊ में आयोजित एफएसडीए (खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन) की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा, मिलावट और नकली दवाओं का कारोबार जनस्वास्थ्य से जुड़ा गंभीर अपराध है। इससे किसी प्रकार का समझौता अक्षम्य है। उन्होंने आगे कहा कि ऐसे अपराधियों की पहचान सार्वजनिक तौर पर की जाए और उनकी तस्वीरें प्रमुख चौराहों पर लगाई जाए, ताकि समाज में इनके प्रति नकारात्मक संदेश जाए और लोग सतर्क रहें।