
न्यूज़ खबर इंडिया
वाराणसी। मेहताब खान पुत्र हसमतुल्ला खान निवासी नई बस्ती, थाना लालपुर पाण्डेयपुर, वाराणसी द्वारा थाना लालपुर पाण्डेयपुर पर प्रार्थना पत्र इस आशय से दिया गया कि आवेदक द्वारा गृह मंत्रालय भारत सरकार की वेबसाइट पर अपना आधार संख्या डालकर उसके नाम से चल रहे मोबाइल सिम की जानकारी की गयी तो ज्ञात हुआ कि उसके द्वारा चलाये जा रहे दो सिम के अतिरिक्त एक अन्य सिम भी चल रहा है।
जिसकी जानकारी उसे नहीं थी, जिस पर थाना लालपुर पाण्डेयपुर में मुअसं. 0134/2025 धारा 318(2) बीएनएस 2023 व 66सी आइटी एक्ट पंजीकृत होकर विवेचना की जा रही है। उक्त प्रकरण के दृष्टिगत मोहित अग्रवाल पुलिस आयुक्त वाराणसी एवं राजेश कुमार सिंह संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध वाराणसी के निर्देशन में तथा सरवणन टी. पुलिस उपायुक्त अपराध व श्रुति श्रीवास्तव अपर पुलिस उपायुक्त अपराध व साइबर वाराणसी के पर्यवेक्षण में व विजय प्रताप सिंह सहायक पुलिस आयुक्त साइबर क्राइम वाराणसी के नेतृत्व मे उक्त घटना के अनावरण हेतु निर्देशित किया गया।
पुलिस टीम द्वारा त्रिस्तरीय कार्यवाही की गयी। जिसमें फर्जी सिम व म्यूल बैंक खाते खुलवाने वाले एजेंट सहित एक बैंक कर्मी व एक सिम बेचने वाले पीओएस एजेंट को पहड़िया चैराहे से अकथा जाने वाले रास्ते के बीच से गिरफ्तार किया गया। जिसके बाद बीएनएस 2023 की धारा 111 व 76 आइटी एक्ट की बढ़ोतरी की गयी। इसके साथ ही उक्त टेलिकाम कंपनी को उक्त पीओएस एजेंट का लाइसें रद्द करने हेतु व बैंक को उसके कर्मचारी के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु सूचित किया गया।
इन अपराधियों द्वारा सर्वप्रथम सिम लेने वाले कम पढ़े लिखे लोग जो इनसे सिम लेने या सिम पोर्ट कराने आते थे उन का चोरी से नेटवर्क ईसू बता कर डबल केवाईसी करा ली जाती थी व उनके नाम से एक फेक सिम बना लिया जाता था। इसके साथ ही गरीब व रोड पर झोपड़, पट्टियों में रहने वाले लोगो के आधार कार्ड व पैन कार्ड बनवाये जाते हैं। जिसके पश्चात उन्हीं लोगों के आइडी पर सिम व बैंक खाते खुलवाये जाते हैं तथा उक्त खातों व सिम को पैक कर दिल्ली, छत्तीसगढ़ व अन्य राज्यों में साइबर अराधियों को कूरियर या बस के माध्यम से भेज दिया जाता था।
जिसका प्रयोग साइबर अपराधियों द्वारा साइबर अपराध करने में किया जाता था। गिरफ्तार अभियुक्तों में सूर्यकांत विश्वकर्मा निवासी नई बस्ती थाना लालपुर पाण्डेयपुर वाराणसी, विकास मौर्या निवासी विश्वेश्वरगंज थाना कोतवाली वाराणसी, मोहम्मद अरमान निवासी कजाकपुरा, थाना आदमपुर, वाराणसी शामिल है। जिनके खिलाफ मुअसं. 134/2025 घारा 111, 318(2) बीएनएस 2023 व 66सी, 76 आइटी एक्ट थाना लालपुर पाण्डेयपुर वाराणसी में दर्ज है। वहीं पकड़े गये लोगों के पास से नगदी सहित विभिन्न सामानों को बरामद किया गया है, जिसका इस्तेमाल अपराध करने में किया जाता था।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में थाना- लालपुर पाण्डेयपुर टीम में राजीव कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक, निरीक्षक उमेश राय, उपनिरीक्षक अरुण कुमार, उपनिरीक्षक विद्यासागर के साथ ही थाने के पुलिसकर्मी शामिल रहे वहीं प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार तिवारी, उपनिरीक्षक अजय कुमार पाण्डेय, उपनिरीक्षक हरिकेष यादव सहित साइबर सेल की टीम भी शामिल रही।