
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
जौनपुर उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य गीता बिन्द ने जनपद में महिला उत्पीड़न की रोकथाम, पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने तथा आवेदकों की सुविधा हेतु विभिन्न स्थलों पर निरीक्षण एवं जनसुनवाई की।
निरीक्षण की शुरुआत सेंट पैट्रिक स्कूल, सिद्दीकपुर से की गई, जहाँ उन्होंने बालिकाओं की सुरक्षा विषयक मुद्दों पर छात्राओं, अध्यापिकाओं एवं प्रधानाचार्य से संवाद कर उन्हें जागरूक किया।
इसके पश्चात उन्होंने कलेक्ट्रेट स्थित जनसुनवाई कक्ष में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र से महिला संबंधी मुद्दों पर चर्चा की।
सदस्य ने करंजाकला स्थित वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण कर वहां की साफ-सफाई व्यवस्था पर असंतोष व्यक्त करते हुए सेंटर मैनेजर को तत्काल सुधार के निर्देश दिए।
उमानाथ सिंह स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के निरीक्षण के दौरान उन्होंने पंजीकरण कक्ष, ओपीडी, पैथोलॉजी तथा दवा वितरण कक्ष समेत विभिन्न वार्डों का जायजा लिया। मरीजों से बातचीत कर स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की और निर्देशित किया कि मरीजों को बाहरी दवाएं न लिखी जाएं एवं अस्पताल परिसर में पीने के पानी, बैठने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
इसके बाद जिला कारागार का निरीक्षण किया गया, जहाँ महिला बंदियों से संवाद कर उनके स्वास्थ्य, भोजन एवं दैनिक सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने निर्देशित किया कि महिला बंदियों की नियमित स्वास्थ्य जांच कराई जाए।
विकास खंड सोधी के सभागार में आयोजित महिला जनसुनवाई में उन्होंने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं एवं महिला ग्राम प्रधानों से संवाद किया। इस दौरान कुल चार शिकायतें प्राप्त हुईं, जिन पर संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा महिला कल्याण विभाग की योजनाओं—मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, स्पॉन्सरशिप योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना तथा निराश्रित महिला पेंशन योजना—की जानकारी दी गई।
इसके अतिरिक्त अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजीव यादव ने जननी सुरक्षा योजना की विस्तृत जानकारी साझा की।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपजिलाधिकारी अर्चना ओझा, मेडिकल कॉलेज के सीएमएस डॉ. जाफरी, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय, प्राचार्य डॉ. रुचिरा सेठी, महिला थानाध्यक्ष श्यामा तिवारी, महिला एवं बाल सम्मान प्रकोष्ठ की प्रभारी निरीक्षक अनीता सिंह, बाल संरक्षण अधिकारी चंदन राय सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।