
न्यूज़ खबर इंडिया
जौनपुर महराजगंज थानाक्षेत्र के ग्राम बरहुपुर ग्राम निवासी रामकुमार मौर्य के यहां बारात में जमके हुई मारपीट जिसमें एक की मौत 3 गंभीर रूप से घायल
बृहस्पतिवार की रात जिला प्रतापगढ़ थाना फतनपुर ग्राम भोजेमऊ से रामजी मौर्य के पुत्र सुनील मौर्य की बारात महराजगंज थाना क्षेत्र के बरहूपुर ग्राम रामकुमार कुमार मौर्य गुरूवार की रात्रि आई बारात में जम के हुई मारपीट जिसमें कमल निगम 35 वर्ष पुत्र रामअजोर निगम अभिषेक 18 वर्ष रवि सिंह 17 वर्ष अनुभव 25 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए सभी का उपचार महाराजगंज स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया जहां पर कमल निगम की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां पर चिकित्सकों ने कमल निगम को देखते ही मृत घोषित कर दिया महराजगंज पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया हैऔर सभी घायलों का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है जहां पर सभी की स्थिति गंभीर बनी हुई है