
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
जौनपुर, – जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल की अध्यक्षता में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सभागार में परिषदीय विद्यालयों में संचालित शैक्षिक योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान बीएसए डॉ. पटेल ने जनपद के सभी विकास खंडों में शिक्षा विभाग के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तारपूर्वक समीक्षा की। प्रमुख योजनाओं में निर्माण कार्यों की प्रगति, यू-डायस प्लस डाटा फीडिंग, समेकित शिक्षा अभियान, बालिका शिक्षा, डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) और प्रधानमंत्री पोषण योजना (पीएम पोषण) शामिल रहीं।
उन्होंने प्रत्येक योजना की खंडवार प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बीएसए ने योजनाओं के प्रभावी, पारदर्शी और समयबद्ध क्रियान्वयन पर विशेष जोर दिया और यह सुनिश्चित करने को कहा कि योजनाओं का लाभ सीधे छात्रों तक पहुंचे।
डॉ. पटेल ने कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हेतु इन योजनाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसलिए उनका सुचारु संचालन विभाग की प्राथमिकता है।
बैठक में जनपद के सभी खंड शिक्षा अधिकारी एवं जिला समन्वयकगण उपस्थित रहे।