
न्यूज़ खबर इंडिया
वाराणसी। राजातालाब चौराहे पर शुक्रवार को भाजपा जिला उपाध्यक्ष अरविंद पटेल और चौकी प्रभारी के बीच हुए विवाद ने तूल पकड़ लिया। विवाद की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौके पर जुट गए और चौकी प्रभारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे। मौके पर पहुंचे एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा और धर्मेंद्र राय ने भी चौकी प्रभारी के अभद्र व्यवहार पर नाराजगी जताते हुए पुलिस कमिश्नर से शिकायत की। पुलिस अधिकारियों ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।