
न्यूज़ खबर इंडिया
जौनपुर भारतीय जनता पार्टी के मुफ्तीगंज मंडल अध्यक्ष प्रदीप पासी के नेतृत्व में बुधवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव के विरोध में लगभग तीन दर्जन कार्यकर्ताओं के साथ बाबा साहब मूर्ति के पास पहुंच सपा प्रमुख पर बाबा साहब आम्बेडकर के अपमान का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी किए।इस दौरान कार्यकर्ता अपने हाथों में लिखे स्लोगन “बाबा साहब का अपना नहीं सहेगा हिन्दुस्तान “की तख्तियों को लहराते दिखे। मछलीशहर कार्यसमिति के सदस्य आलोक राय ने कहा कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव के निर्देश पर जिस तरह से हमारे महापुरुषों का अपमान किया जा रहा उसको लेकर आज हम लोग धरना प्रदर्शन पर बैठे हैं।इसके पहले भी इनके गुर्गों के द्वारा महाराणा सांगा पर टिप्पणी कर अपमान किया जा रहा है।अभी अखिलेश यादव ने बाबा साहब की फ़ोटो काटकर उसमें अपनी फोटो लगाकर देश में प्रदर्शित करना चाहते है कि ये बाबा साहब के बराबर हो गए है ये बाबा साहब का अपमान है देश का अपमान है।अखिलेश यादव की मति भरभस्ट हो गई है जिस तरह से ये कुकृत्य कर रहे है साथ ही अपने लोगो के द्वारा संविधान की धज्जियां उठाने में लगे हुए हैं।विरोध प्रदर्शन करने वालों में राजेश सिंह,गुर्जर सिंह, मुकेश,भानु प्रताप,नीलकमल चौहान,अभय राज प्रजापति, जितेंद्र गुप्ता,प्रियंक दुबे, रामसमुझ राय,अशोक पाठक, संदीप सिंह,राहुल