
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
वाराणसी रोहनिया वर्तमान में मौसम का मिजाज काफी शक्त है।प्रचंड गर्मी के कारण लोगों का हलक बार-बार सूख जा रहा है।ऐसे में सबसे अधिक दिक्कत वादकारी अधिवक्ता व कर्मचारियों को हो रही है,लोगो को ठंडा पानी ढूंढने का प्रयास करते हुए देखा जा रहा था लेकिन हर जगह ठंडा पानी उपलब्ध नहीं होने के कारण उनको परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था लोगों की पेरशानियों को देखते हुए एसडीएम राजातालाब शान्तुन कुमार सिनसिनवार ने तहसील राजातालाब परिसर स्थित एसडीएम पोर्टको के पास पानी से भरे दो मिट्टी का घड़ा लगवाने का कार्य किया है जिससे तहसील क्षेत्र के सैकड़ो गाँवो से आने वाले वादकारी,अधिवक्ता व तहसील कर्मचारियों को भी शुद्ध शीतल ठंडा पेयजल पीने को मिलेगा जिससे लोगो को सहूलियत मिलेगी।एसडीएम द्वारा तहसील परिसर में पेयजल ब्यवस्था चालू कराने पर लोगों ने खूब सराहना व प्रशंसा किया है।*