यूपीवाराणसी

BHU में छात्रों का विरोध प्रदर्शन, फूंका पुतला,मुर्दाबाद के लगाए नारे

BHU में छात्रों का विरोध प्रदर्शन, फूंका पुतला,मुर्दाबाद के लगाए नारे

 

 

न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता 

वाराणसी काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के सर सुंदरलाल चिकित्सालय में व्याप्त गंभीर अव्यवस्थाओं, दलालों की बढ़ती सक्रियता तथा स्वास्थ्य सेवाओं की गिरती गुणवत्ता का आरोप लगाते हुए शनिवार को छात्रों ने मेडिकल सुपरिंटेंडेंट ऑफिस के समीप प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में छात्रों ने मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. के.के. गुप्ता एवं आईएमएस निदेशक प्रो. एस.एन. शंखवार का पुतला दहन कर अपना आक्रोश प्रकट किया।

प्रदर्शन के दौरान मीडिया से बात करते हुए छात्र प्रतिनिधि पुनीत मिश्रा ने कहा कि सर सुंदरलाल चिकित्सालय सिर्फ बीएचयू ही नहीं, बल्कि पूर्वांचल समेत कई राज्यों के गरीब और जरूरतमंद मरीजों के लिए जीवन रेखा है।महामना पंडित मदनमोहन मालवीय द्वारा स्थापित यह संस्थान मानवता के मूल्यों पर आधारित था, परंतु वर्तमान में यह भ्रष्टाचार का केंद्र बनता जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि मेडिकल सुपरिंटेंडेंट की मौन सहमति से निजी जांच केंद्रों से मिलीभगत कर मरीजों को वहा भेजा जा रहा है, जिससे दलाली और कमीशनखोरी को बढ़ावा मिल रहा है।

सत्यनारायण सिंह ने विश्वविद्यालय स्वास्थ्य संकुल की आपातकालीन सेवाओं की बदहाल स्थिति की ओर ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने बताया कि जहाँ पूर्व में ये सेवाएं रात्रि 8 बजे तक संचालित होती थीं, वहीं अब तक इनका पुनः संचालन प्रारंभ नहीं किया गया है।

इसके अतिरिक्त, हजारों छात्रों के लिए मात्र छह इमरजेंसी बेड की उपलब्धता अत्यंत चिंताजनक एवं असंतुलित है। छात्रों ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन शीघ्रातिशीघ्र ठोस कार्रवाई नहीं करता, तथा मेडिकल सुपरिंटेंडेंट को पद से हटाने की मांग नहीं मानी जाती, तो वे चरणबद्ध तरीके से और अधिक उग्र आंदोलन करने को विवश होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!