जौनपुरयूपी

डीएम एवं एसपी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में सुनीं फरियादियों की समस्या 

डीएम एवं एसपी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में सुनीं फरियादियों की समस्या 

 

न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता 

जौनपुर। बदलापुर जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में स्थानीय तहसील के सभागार और कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में पुलिस अधीक्षक डा0 कौस्तुभ की उपस्थिति में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। जिलाधिकारी ने गम्भीरतापूर्वक समस्याओं को सुनते हुए सम्बधित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने समस्त लेखपालों को प्रत्येक गांव में 5 फार्मर रजिस्ट्री बनाने के निर्देश दिये। साथ ही कहा कि कानूनगों का वेतन तभी आहरित होगा जब वे एक महीने में न्यूनतम 20 पक्का पैमाइश के कार्य को पूर्ण करेंगे। उन्होंने आईजीआरएस के सन्दर्भ में निर्देश देते हुए कहा कि सम्बन्धित अधिकारी शिकायतकर्ता से सीधा संवाद करें तथा मौके पर जाकर कार्रवाई करने के साथ ही जिओ टैग फोटो भी लगाये। कृषक दुर्घटना बीमा के आवेदनों पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये। उन्होंने लेखपालों को कृषक दुर्घटना बीमा योजना के प्राप्त सभी आवेदनों की रिपोर्ट दो दिन के अंदर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने हीट वेव के दृष्टिगत फरियादियों तथा अधिकारियों, कर्मचारियों को बचाव करने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने सभी लेखपालों को निर्देश दिया कि जल जीवन मिशन योजनार्न्तगत जिन परियोजनाओं हेतु भूमि उपलब्ध नही है वहां भूमि हेतु आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कराये। सभी लेखपाल इसकी रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत करें। उन्होंने लेखपालों को फार्मर रजिस्ट्री के कार्यों को गति देने तथा धारा 24 के ऐसे मामले जिनमें पैमाईश होना है, 31 जून तक पूर्ण कर लेने के निर्देश देते हुये कहा कि जमीन के संबंध में पैमाइश निष्पक्ष होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी कानूनगो एक महीने में 40 पैमाइश करें। हर गांव में न्यूनतम 5 फार्मर रजिस्ट्री किये जायं। वरासत के मामले बिना पूर्ण साक्ष्य के निरस्त नहीं किए जायं। कानून गो राम विशाल पटेल को वरासत की धाराओं के संबंध में गहन और अच्छी जानकारी पर जिलाधिकारी ने उन्हें अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। वरासत के मामलों में संवेदनशीलता बरती जायं। निर्विवाद वरासत के मामले निर्धारित समयान्तर्गत पूर्ण कराएं जायं।

इस दौरान तहसील बदलापुर में 125 शिकायती पत्र प्राप्त हुये जिसमें 11 का मौके पर ही निस्तारण किया गया। इसी प्रकार तहसील सदर के कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में 69 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें 5 का मौके पर ही निस्तारण किया गया। साथ ही अन्य तहसीलों में भी सम्पूर्ण समाधान दिवस पर फरियादियों की शिकायतों को सुनाते हुये कहा गया कि शासन की मंशानुरुप ससमय गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाय।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!