
न्यूज़ खबर इंडिया
जौनपुर बदलापुर थाना क्षेत्र के देवापट्टी गांव में सोमवार शाम को एक दर्दनाक हादसे में 65 वर्षीय महिला की गोली लगने से मौत हो गई। यह घटना करीब शाम 4 बजे की है, जब गांव के रामजतन कनौजिया की पत्नी फूलपत्ती देवी गांव के एक बगीचे में आम चुनने गई थीं।
इसी दौरान गांव के ही एक प्रभावशाली व्यक्ति जय भारत मिश्रा, जो सुल्तानपुर के पयागीपुर गांव के निवासी हैं, अपनी पिस्तौल का परीक्षण कर रहे थे। परीक्षण के दौरान अचानक चली एक गोली फूलपत्ती देवी को जाकर लग गई। गोली लगते ही महिला ज़मीन पर गिर गई और दर्द से चीखने लगीं।
घटना की आवाज सुनकर गांव वाले और परिजन मौके पर पहुंचे और घायल महिला को तुरंत बदलापुर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें जिला चिकित्सालय उमानाथ सिंह के लिए रेफर कर दिया। लेकिन जिला अस्पताल में इलाज के दौरान ही महिला ने दम तोड़ दिया।