
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
वाराणसी, भेलूपुर थाना क्षेत्र के वच्छराज घाट पर शनिवार को गंगा में नहाने उतरे 24 वर्षीय बीटेक के छात्र की डूबने से मौत हो गई। यह छात्र रामनगर का रहनेवाला था और अपने दोस्त के साथ घाट पर घूमने आया था। लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था। छात्र की मौत की सूचना से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस से बेटे के डूबने की सूचना पर रोती-बिलखती मां परिवार और अन्य लोगों के साथ आई, लेकिन जब बेटे की लाश देखी तो उनकी हालत बदहवासों जैसी हो गई। मां को सम्भालना मुश्किल था