
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
जौनपुर जफराबाद क्षेत्र के वसीरपुर गांव के पास स्थित रेलवे ब्रिज के नीचे मंगलवार को गोमती नदी में एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ। महिला की लाश बहते हुए नदी में आई थी और पुल के नीचे आकर रुक गई थी।
स्थानीय ग्रामीण ने जब शव को नदी में देखा, तो उसने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पर चौकी प्रभारी मनोज कुमार राय अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और महिला के शव को बाहर निकलवाया।
चौकी प्रभारी श्री राय ने बताया कि मृतका की उम्र लगभग 35 से 40 वर्ष के बीच प्रतीत हो रही है। वह सलवार-सूट पहने हुई थी। शव कई दिन पुराना लग रहा है और पानी में फूलकर सड़ने लगा था।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास मे जुटी हुई है