
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
वाराणसी रोहनिया/-तहसील राजातालाब का मुख्य गेट लोहे का जो हाईवे किनारे लगा है वह वर्तमान समय मे जर्जर हो गया है और किसी भी समय टूटकर दो भागों में बिखर सकता है।आपको बता दे कि 403 गाँवो को चलाने वाला तहसील राजातालाब का मुख्य गेट इन दिनों अपने जीर्ण शीर्ण स्थिति में है और इसी रास्ते से होकर प्रतिदिन एसडीएम राजातालाब,तहसीलदार,नायब तहसीलदार सहित अन्य जिम्मेदार अधिकारियों की वाहन आती जाती है इतना ही नही तहसील दिवस पर आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवस पर जिले के अधिकारियों का भी आवागमन होता रहता है लेकिन किसी भी अधिकारी द्वारा उक्त क्षतिग्रस्त गेट को बनाने का निर्देश जारी करना मुनासिब नही समझा गया।इतना ही नही यह तहसील सत्तासीन सरकार के सेवापुरी विधायक नील रतन पटेल नीलू के विधानसभा क्षेत्र में आती है और तो और यह काशी के सांसद भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र के तीनों तहसील में एक तहसील यह भी आता है उसके बावजूद भी क्षतिग्रस्त गेट की मरम्मत या नया गेट लगवाने का कार्य किसी भी जिम्मेदार द्वारा नही किया गया।*