
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
जौनपुर। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित जिला चिकित्सालय में सोमवार को इलाज कराने आई एक वृद्धा की सोने की चेन उचक्कों ने भीड़ का फायदा उठाकर चुरा ली। यह घटना उस समय हुई जब वृद्धा एक्स-रे कराने के लिए भीड़ में खड़ी थीं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के सराय ख्वाजा बाजार निवासी उग्रसेन सिंह की पत्नी शीला सिंह डॉक्टर को दिखाने के लिए जिला अस्पताल आई थीं। डॉक्टर से परामर्श लेने के बाद वह एक्स-रे कराने के लिए कतार में खड़ी थीं, तभी भीड़-भाड़ और धक्का-मुक्की का फायदा उठाकर उचक्कों ने उनकी लगभग 10 ग्राम वजनी सोने की चेन उड़ा ली।
घटना के बाद पीड़िता अपने परिजनों के साथ भंडारी पुलिस चौकी पहुंची और मामले की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की पहचान करने में जुट गई है। वृद्धा शीला सिंह ने बताया कि कुछ महिलाएं उन्हें बार-बार पीछे से धक्का दे रही थीं, जिससे उन्हें शक हुआ कि उन्हीं में से किसी ने चेन चुराई है।
फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है।