
न्यूज़ खबर इंडिया
वाराणसी रोहनिया थाना क्षेत्र के दरेंखु गांव स्थित एक निर्माणाधीन कांच के गोदाम में शुक्रवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब वहां कार्यरत एक मजदूर अमित (24 वर्ष) का शव गोदाम के बगल में पड़ा मिला। मृतक युवक लहूअर पश्चिम धमौर, सुल्तानपुर का निवासी था और गोदाम में अन्य दो मजदूरों के साथ रहकर लोडिंग-अनलोडिंग का काम करता था।बलजीत और संदीप नामक दो अन्य मजदूरों ने बताया कि गुरुवार शाम को तीनों ने एक साथ खाना बनाया और खाया। इसके बाद बलजीत और संदीप नीचे सोने चले गए जबकि अमित छत पर सोने चला गया। शुक्रवार सुबह जब दोनों शौच के लिए बाहर निकले तो उन्होंने देखा कि अमित गोदाम के बगल में मृत पड़ा है।घटना की जानकारी तुरंत गोदाम मालिक पंकज शुक्ला को दी गई। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी।