कर्नल सोफिया पर अभद्र टिप्पणी मामले में हाईकोर्ट सख्त, मंत्री विजय शाह पर FIR के आदेश
कर्नल सोफिया पर अभद्र टिप्पणी मामले में हाईकोर्ट सख्त, मंत्री विजय शाह पर FIR के आदेश

न्यूज़ खबर इंडिया
मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री कुंवर विजय शाह की मुश्किलें अब क़ानूनी रूप से बढ़ती जा रही हैं। भारतीय सेना की वीर महिला अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी पर की गई अमर्यादित टिप्पणी को लेकर मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए FIR दर्ज करने का आदेश दिया है।
जस्टिस अतुल श्रीधरन की अध्यक्षता वाली डिवीजन बेंच ने पुलिस महानिदेशक को बुधवार शाम तक FIR दर्ज करने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि आदेश का पालन नहीं हुआ, तो संबंधित अधिकारियों को न्यायालय की अवमानना अधिनियम के तहत कार्यवाही का सामना करना पड़ेगा।कोर्ट ने यह भी कहा कि विजय शाह के खिलाफ तुरंत प्राथमिकी दर्ज होनी चाहिए। जब महाधिवक्ता प्रशांत सिंह ने समय मांगा, तो जस्टिस श्रीधरन ने मामले की गंभीरता रेखांकित करते हुए कहा, “मैं कल जीवित रहूं या न रहूं, लेकिन यह कार्यवाही होनी चाहिए।