जौनपुरयूपी

लेखपाल की बेटी प्रगति मौर्य ने किया स्कूल टॉप,  आईएएस बनकर करना चाहती है देश सेवा

लेखपाल की बेटी प्रगति मौर्य ने किया स्कूल टॉप,  आईएएस बनकर करना चाहती है देश सेवा

 

 

न्यूज़ खबर इंडिया 

जौनपुर। ग्रामीण परिवेश से आने वाली प्रगति मौर्य ने सेंट जॉन्स स्कूल, सिद्धिकपुर में हाई स्कूल की परीक्षा में टॉप कर विद्यालय और जिले का नाम रोशन किया है। आईसीएसई बोर्ड की इस परीक्षा में प्रगति ने 97.67% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया।

प्रगति, सदर तहसील में कार्यरत लेखपाल कृष्णचंद मौर्य की पुत्री हैं। उनका परिवार शहर के चौकीपर गांव में रहता है। इससे पहले प्रगति के बड़े भाई प्रखर मौर्य भी इसी विद्यालय से इंटरमीडिएट परीक्षा में टॉपर रह चुके हैं। वर्तमान में वे आईआईटी कानपुर में अध्ययनरत हैं।

बेटी की इस उपलब्धि से मां अंशु मौर्य सहित पूरा परिवार गौरवान्वित है। प्रगति का सपना है कि वह आईएएस बनकर देश सेवा करे। इसके लिए वह आईआईटी से बीटेक करने की योजना बना रही है, जिससे उसे प्रशासनिक सेवा की तैयारी में बेहतर मदद मिले।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!