
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
जौनपुर केराकत थाना क्षेत्र के चौकिया निवासी एक युवक को शराब के नशे में धुत दो मनबढ़ो ने पीट दिया पुलिस तहरीर के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है
पुलिस के अनुसार पीड़ित ने कोतवाली में तहरी देकर बताया है कि 5 मई की रात लगभग 11 से 12 बजे के बीच वह अपने मित्र की शादी से चार पहिया वाहन से लौट रहा था आरोप है कि रास्ते में उक्त गांव के पास दोनों आरोपियों ने उनकी गाड़ी रोक ली आरोपियों ने बृजेश के मित्र सचिन से यह पूछते हुए झगड़ा शुरू कर दिया कि क्या उसने उसके चाचा को मंदिर और स्कूल के पास बैठकर शराब पीने की बात कही थी इसी बात को लेकर दोनों युवक नाराज हो गए और गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी आरोप है कि उन्होंने जान से मारने की धमकी भी दी घटना के समय डर के कारण पीड़ित मौके से किसी तरह बचकर निकल गया कोतवाली में दी गई तहरीर दी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तब पीड़ित थक हार कर पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार राय ने बताया कि एसपी के आदेश पर दोनों आरोपियों पर मुकदमा पंजीकृत कर गिरप्तार के लिए संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है