जौनपुरयूपी

महाराणा प्रताप जयंती पर जौनपुर में मेधावियों का सम्मान समारोह

महाराणा प्रताप जयंती पर जौनपुर में मेधावियों का सम्मान समारोह

न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता

जौनपुर। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट प्रेक्षागृह में महाराणा प्रताप जी की जयंती के अवसर पर राजपूत सेवा समिति द्वारा प्रशासनिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों और प्रतिभाशाली राजपूत युवाओं को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटक एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने मेधावियों को बधाई देते हुए कहा कि महाराणा प्रताप का जीवन त्याग, पराक्रम और राष्ट्रभक्ति का अद्भुत उदाहरण है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र के प्रति समर्पण और संघर्ष की जो मिसाल महाराणा प्रताप ने पेश की, वही हमारे लिए प्रेरणा है।

महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह ने कहा कि जौनपुर जिले ने प्रशासनिक सेवा में सबसे अधिक अधिकारी दिए हैं और इस पर पूरा राजपूत समाज गर्व करता है। उन्होंने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की सैन्य ताकत की भी सराहना की।

विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह प्रिंसू ने कहा कि महाराणा प्रताप का अदम्य साहस और शौर्य आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत रहेगा। विधायक रमेश सिंह ने कहा कि आज क्षत्रिय समाज तलवार के साथ-साथ कलम से भी इतिहास रच रहा है

जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र सिंह ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विकास कार्यों में सभी जाति-धर्म के लोगों को पात्रता के आधार पर योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने सोशल मीडिया पर अफवाहें न फैलाने और सतर्क रहने की अपील की।

समिति सदस्य ओम प्रकाश सिंह ने कार्यक्रम का स्वागत भाषण दिया और समिति के कार्यों की जानकारी दी। कार्यक्रम में सिविल सेवा परीक्षा में 78वीं रैंक लाने वाले अभिषेक सिंह समेत कई मेधावियों को शाल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। आल्हा सम्राट फौजदार सिंह ने वीर रस में आल्हा प्रस्तुत कर सभी को रोमांचित किया।

मुख्य अतिथियों ने कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से की और इससे पहले कलीचाबाद तिराहे पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

अध्यक्षता कुंवर जय सिंह बाबा ने की, संचालन राजेश सिंह और आभार डॉ. बीबी नवाब ने ज्ञापित किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सम्मानित अतिथिगण, जनप्रतिनिधि, अधिवक्ता और आमजन मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!