
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
वाराणसी मुख्य्मंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार 2 दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगे काशी, विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार शाम दो दिवसीय दौरे पर पावन नगरी वाराणसी पहुंचेंगे सीएम का यह दौरा धार्मिक प्रशासनिक और विकास कार्यों की समीक्षा को लेकर अहम माना जा रहा है। उनके आगमन को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं प्रशासनिक कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री सोमवार को लगभग तीन बजे वाराणसी पहुंचेंगे।
इसके बाद सर्किट हाउस में वह विधायकों, मेयर, जिला पंचायत अध्यक्ष समेत जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। यहीं पर वे अधिकारियों के साथ कानून-व्यवस्था और विकास कार्यों की समीक्षा बैठक भी करेंगे मुख्यमंत्री शाम को सारनाथ पहुंचेंगे जहां बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित विशेष धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेंगे।