
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
जौनपुर जफराबाद थाना क्षेत्र के पौना गांव में सोमवार को एक ऑटो रिक्शा नीलगाय से टकराकर पलट गया। हादसे में 23 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पौना गांव निवासी मुन्ना यादव (30 वर्ष) धर्मापुर बाजार से ऑटो रिक्शा लेकर घर लौट रहे थे। जैसे ही उनका ऑटो धर्मापुर-जफराबाद मार्ग पर स्थित पौना गांव के पास पहुंचा, तभी सामने से दौड़ती हुई एक नीलगाय अचानक वाहन से टकरा गई। टक्कर के बाद ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया।
हादसे में ऑटो में सवार 23 वर्षीय युवक की दबने से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, चालक मुन्ना यादव और 24 वर्षीय विशाल यादव घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत दोनों घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया।
घटना की सूचना मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक के घर पर कोहराम मच गया। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया।
इस संबंध में जब जफराबाद थाना प्रभारी जयप्रकाश यादव से संपर्क किया गया, तो उन्होंने बताया कि उन्हें घटना की कोई जानकारी नहीं मिली है और न ही किसी परिजन द्वारा सूचना दी गई है।