
न्यूज़ खबर इंडिया
वाराणसी, उत्तर प्रदेश शासन के नगर विकास विभाग के विशेष सचिव एवं नोडल अधिकारी श्री अरुण प्रकाश ने मंगलवार को सर्किट हाउस में वाराणसी मंडल के नगर निकाय अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। बैठक में आगामी गर्मी और वर्षा ऋतु को ध्यान में रखते हुए पेयजल, जल निकासी और सफाई व्यवस्था को लेकर सख्त निर्देश जारी किए गए।विशेष सचिव ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि नगर क्षेत्र के सभी छोटे-बड़े नाले चिन्हित कर उनकी लंबाई-चौड़ाई के आधार पर विस्तृत माइक्रो प्लान तैयार किया जाए और 20 मई तक 100% सफाई कार्य पूर्ण हो। इस कार्य में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए क्षेत्रीय पार्षदों को भी सफाई प्रक्रिया की जानकारी दी जाए