
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
वाराणसी राजातालाब/-राजातालाब थाना क्षेत्र के बीरभानपुर स्थित पूर्व राज्यमंत्री सुरेन्द्र सिंह पटेल के आवास के समीप बुधवार को तीन मासूम बच्चे घूमते हुये पहुँच गए थे,लोगो ने नाम पता पूछने का प्रयास किया लेकिन सही तरीके से बच्चे नही बता पा रहे थे इसी बीच किसी ने राजातालाब पुलिस को सूचना दी।जिसके बाद उप निरीक्षक प्रदीप कुमार पांडेय ने उपरोक्त तीनो बच्चों को थाना स्थानीय पर लाये और सोशल मीडिया व ब्यक्तिगत रूप से बच्चों की पहचान कराना शुरू कर दिया और फिर क्या चार घण्टे के अथक प्रयास कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार राजातालाब पुलिस को सफलता मिल गयी तीनो मासूम बच्चे के परिजन को बुलाकर थाना स्थानीय पर सुपुर्द कर दिया गया जिसके बाद परिजनों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी,परिजन राजातालाब पुलिस का आभार ब्यक्त किया और धन्यवाद ज्ञापित की।आपको बता दे कि बुधवार सुबह आठ बजे विशाल पुत्र प्रमोद कुमार 4 वर्ष निवासी मोहनसराय थाना रोहनिया,सोफिया 5 वर्ष व सफीना 3 वर्ष पुत्री मंसूर निवासी कुशीनगर जनपद देवरिया हाल पता टोडरपुर निजी आईटीआई कालेज के समीप से खेलते खेलते घर से लगभग दो किलो मीटर दूर आ गयी थी जिसे राजातालाब पुलिस ने चार घण्टे के अथक प्रयास व कड़ी मशक्कत के बाद दोपहर बारह बजे परिजनों से मिलाने में सफलता प्राप्त किया।वही प्रभारी निरीक्षक राजातालाब अजीत कुमार वर्मा ने बताया कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुमशुदा बच्चों को परिजनों से मिलाने का कार्य निरंतर राजातालाब पुलिस सहित वाराणसी पुलिस कर रही है। गुमशुदा बच्चों को परिजनों से मिलाने वालों में मुख्य रूप से प्रभारी निरीक्षक राजातालाब अजीत कुमार वर्मा,उप निरीक्षक प्रदीप कुमार पांडेय,महिला हेड कांस्टेबल कुसुम सिंह चंदेल शामिल रही।