
न्यूज़ खबर इंडिया
बेसिक शिक्षा सचिव को जनप्रतिनिधियों ने पत्र भेज कर की गंभीर शिकायत
जौनपुर। जिले के केराकत तहसील अंतर्गत खण्ड शिक्षाधिकारी (बीईओ) मुफ्तीगंज कन्हैयालाल पर ब्लाक प्रमुख मुफ्तीगंज समेत एक दर्जन ग्राम प्रधानों ने मिड डे मील में दबाव बनाकर वसूली करने का गंभीर आरोप लगाया है।
पिछले कई महीने से चल रहे अवैध वसूली के इस खेल से आजिज आकर तहसील क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बेसिक शिक्षा सचिव, जिलाधिकारी व बीएसए जौनपुर से लिखित शिकायत की है।
ग्राम प्रधानों का कहना है कि विद्यालयों में संचालित मिड-डे मील (एमडीएम) योजना के संचालन के नाम पर बीईओ द्वारा प्रधानाध्यापकों और ग्राम प्रधानों पर अवैध धन वसूली का दबाव बनाया जा रहा है। हर महीने चल रही है इस वसूली के खेल में कभी सामानों की खरीद, कन्वर्जन कास्ट व मिड डे मील चेक करने के नाम पर खुलेआम रिश्वत मांगा जा रहा है।
ब्लाक प्रमुख उषा देवी के नेतृत्व में डीएम डॉ दिनेश चंद्र को कलेक्ट्रेट परिसर में शिकायत करने पहुंचे ग्राम प्रधानों ने चेतावनी दी है कि यदि विभागीय स्तर से जल्द संज्ञान लेकर कार्यवाही नहीं की गई तो वे सामूहिक रूप से विद्यालयों में एमडीएम योजना का संचालन बंद कर देंगे। ग्राम प्रधानों का आरोप है कि खण्ड शिक्षाधिकारी द्वारा बार-बार पैसा मांगा जा रहा है। जिससे प्रधान और विद्यालय स्टाफ मानसिक रूप से परेशान हो चुके हैं।
इस मामले को लेकर स्थानीय शिक्षा विभाग में भी नाराजगी देखी जा रही है। अब देखना होगा कि जिला प्रशासन इस गंभीर आरोप पर क्या कदम उठाता है। प्रधानों ने साफ कर दिया है कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो अगला कदम सामूहिक आंदोलन का होगा।
बीईओ ने कहा शिकायत निराधार
मुफ्तीगंज ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी कन्हैयालाल ने कहा कि सभी शिकायतें पूरी तरह से निराधार है। मेरे खिलाफ कुछ लोगों द्वारा यह एक साजिश की जा रही है।