जौनपुरयूपी

पशुओं से भरी पिकअप नहर में पलटी ,पांच गौवंश की मौत, चार घायल

पशुओं से भरी पिकअप नहर में पलटी ,पांच गौवंश की मौत, चार घायल

 

न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता 

जौनपुर।पशु तस्करों के खिलाफ जौनपुर पुलिस भले ही सख्त कदम उठाने का दावा करें लेकिन जनपद में पशु तस्करों का धंधा आज भी बेखौफ तरीके से जारी है। उन्हें न पुलिस के ऑपरेशन लंगड़ा का डर है, न ही हाफ एनकाउंटर।

जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र में ओइना नहर पुलिया के पास अवैध मवेशियों से लदी एक पिकअप पलटने और उसमें सवार पांच गोवंशों की मौत से इस बड़े गोरखधंधे का खुलासा हुआ है। हालांकि पुलिस ने इसे अपना गुड वर्क बताते हुए सघन चेकिंग का नतीजा बता रही है।

जिले की पुलिस टीम का कहना है कि क्षेत्र में पशु तस्करों के आने की खबर पर पुलिस टीम की तरफ से गौतस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार की भोर में चार बजे पुलिस टीम ने सघन चेकिंग शुरू किया था।इस दौरान ओईना नहर पुलिया पर पशुओं से लदी पिकप अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। जिससे पांच गोवंशों की मौत हो गई। चार गोवंशों घायल हो गए । ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने सभी मवेशियों को पिकअप से बाहर निकाला ।

पुलिस के मुताबिक पिकअप वाहन संख्या यूपी 65 ईटी 7288 पशुओं से भरी थी। यह जौनपुर से वाराणसी होकर चंदौली जा रही थी। जिसे कब्जा में लिया गया है। पिकअप गाड़ी का चालक मौके से फरार हो गया। वाहन में सवार पशु तस्कर मौके से फरार हो गए हैं।गाड़ी मालिक की पहचान कर लिया गया है।

घटना में मृत गोवंशो का पशु चिकित्साधिकार डा. संजय पांडेय ने पोस्टमार्टम किया इसके बाद गड्ढा खोदकर उसे दफन कर दिया गया। घायल गोवंशो का इलाज कर भाऊपुर गौशाला भेज दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!