
न्यूज़ खबर इंडिया
वाराणसी जलालीपट्टी इलाके में मंडुवाडीह पुलिस और बदमाशों के बीच सोमवार देर रात मुठभेड़ हो गई। पुलिस की घेराबंदी देख बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली एक बदमाश के पैर में लगी, जिससे वह बाइक समेत गिर पड़ा और दबोच लिया गया। उसका साथी मौके से फरार हो गया।
गिरफ्तार बदमाश की पहचान रमदतपुर, लालपुर निवासी सनी धरकार के रूप में हुई है। उसके खिलाफ वाराणसी के कई थानों में लूट व चोरी के 18 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। पुलिस के मुताबिक हाल ही में नाथुपुर में हुई लाखों की चोरी की वारदात को सनी और उसके साथी राकेश पटेल के साथ मिलकर अंजाम दिया था। पुलिस ने सनी के पास से चोरी के जेवरात, तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद की। घायल सनी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मुठभेड़ की सूचना पर डीसीपी वरुणा जोन प्रमोद कुमार और एसीपी रोहनिया संजीव शर्मा भी मौके पर पहुंचे। फरार बदमाश की तलाश जारी है। पुलिस अब सनी से पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है। सनी और उसके गिरोह के बदमाश बंद मकानों को निशाना बनाकर नकदी और आभूषण चुराता था।