
न्यूज़ खबर इंडिया
जौनपुर जिलाधिकारी ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में परिवर्तन लाने के लिए मा0 मुख्यमंत्री जी के दिशा निर्देशन पर यहां मॉडल कंपोजिट विद्यालय बनना है, जिसके लिए जमीन चिन्हित करने के लिए राजस्व के टीम सहित सभी लोग उपस्थित हुए है।
जिलाधिकारी ने बताया कि यह विद्यालय जब बनकर तैयार होगा तो काफी सुविधाजनक रहेगा। विद्यालय शैक्षणिक और आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा यहां बेहतर पढ़ाई, कैंटीन, खेलकूद के मैदान सहित सभी व्यवस्था रहेगी। आंगनबाड़ी से लेकर कक्षा 12 तक के सभी छात्र-छात्राएं पढ़ सकेंगे, सभी के लिए यह काफी सुविधाजनक होगा। जिलाधिकारी ने वहां पर उपस्थित ग्रामीणों में मिष्ठान्न भी वितरित किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, उपजिलाधिकारी मडियाहूं कुणाल गौरव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल, सहित राजस्व विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।