जौनपुरयूपी

राष्ट्रीय लोक अदालत में 44,306 मामलों का हुआ निस्तारण

राष्ट्रीय लोक अदालत में 44,306 मामलों का हुआ निस्तारण

न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता 

जौनपुर   जनपद न्यायालय परिसर, जौनपुर में आज आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 44,306 मामलों का निस्तारण किया गया। इस आयोजन की अध्यक्षता माननीय जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा-1 ने की, जबकि संचालन में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (तृतीय)/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जौनपुर, प्रशांत कुमार सिंह एवं नोडल अधिकारी रणजीत कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

कार्यक्रम की शुरुआत जनपद न्यायाधीश द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। उन्होंने अधिक से अधिक मामलों के निस्तारण हेतु सभी पक्षों को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, रीता कौशिक, समस्त अपर जिला न्यायाधीश एवं सिविल तथा फौजदारी न्यायिक अधिकारी उपस्थित रहे।

शमनीय फौजदारी वाद: 3,338 मामलों का निस्तारण, ₹2,18,400 अर्थदंड

एन.आई. एक्ट: 2 मामलों का निस्तारण

अन्य सिविल वाद: 47 मामलों में ₹37.38 लाख के प्रमाणपत्र निर्गत

प्री-लिटिगेशन (वैवाहिक विवाद): 4 मामलों का निस्तारण

राजस्व न्यायालय: 1,425 फौजदारी वाद, 428 राजस्व वाद

नगर पालिका (जलकर): 49 वाद

विद्युत बिल विवाद: 219 वाद

बैंक/फाइनेंस/BSNL रिकवरी: 913 प्री-लिटिगेशन वाद, ₹7.05 करोड़ की समझौता राशि

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने सभी न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्ताओं एवं पक्षकारों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजनों में सहभागिता की अपील की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!