रविंद्र हत्याकांड- दोनों आरोपी गिरफ्तार- मुठभेड़ में लगी गोली
रविंद्र हत्याकांड- दोनों आरोपी गिरफ्तार- मुठभेड़ में लगी गोली

न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की बुढाना कोतवाली पुलिस ने रविंद्र हत्याकांड के दोनों आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। पैर में गोली लगने की वजह से जख्मी हुए दोनों आरोपी ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं।
बृहस्पतिवार को एसपी देहात आदित्य बंसल की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन, मेरठ व पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र अभिषेक सिंह के निर्देशन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के पर्यवेक्षण, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना व थाना प्रभारी बुढ़ाना आनंद देव मिश्रा के कुशल नेतृत्व में बुधवार एवं बृहस्पतिवार की रात थाना बुढ़ाना पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान हत्या के अभियोग में वांछित 02 शातिर आरोपियों को बुढ़ाना-बसी मार्ग से घायल कर गिरफ्तार किया है।