
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
जौनपुर श्रीमान् पुलिस अधीक्षक के द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी व शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी केराकत के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर के नेतृत्व में उ0नि0 विनोद शंकर के द्वारा थाना स्थानीय पर जनसुनवाई किया जा रहा था कि प्रथम पक्ष के रामआसरे यादव पुत्र स्व0 देवनाथ यादव व अनुज यादव पुत्र रामआसरे यादव व द्वितीय पक्ष के प्रकाश यादव पुत्र स्व0 देवनाथ यादव व आकाश यादव पुत्र प्रकाश यादव निवासीगण ग्राम लुरखुरी थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर के बीच आराजी नं0-221,390,392 मे आपसी बटवारे के विवाद के निस्तारण के संबन्ध में रामआसरे यादव व प्रकाश यादव उपरोक्त से बात चित किया जा रहा था कि उपरोक्त दोनो पक्ष एक दूसरे पर आमादा फौजदारी होने लगे मौके पर शंति व्यवस्था भंग हेने की प्रबल सम्भावना को देखते हुये अन्य कोई उपाय न पाकर प्रथम पक्ष रामआसरे यादव पुत्र स्व0 देवनाथ यादव व अनुज यादव पुत्र रामआसरे यादव व द्वितीय पक्ष के प्रकाश यादव पुत्र स्व0 देवनाथ यादव व आकाश यादव पुत्र प्रकाश यादव निवासीगण ग्राम लुरखुरी थाना गौराबादशाहपुर को कारण गिरफ्तारी बताकर बाजाफ्ता बाकायदा अन्तर्गत धारा 170/126/135 बीएनएसएस मे समय करीब 15.20 बजे गिरफ्तार किया गया । आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए चालान सम्बन्धित मा0 न्यायालय किया गया ।